खेल

IPL-13 : ई-सिगरेट पीते देखे गए फिंच, जमकर हो रहे ट्रोल

Aaron Finch of Royal Challengers Bangalore

दुबईः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शनिवार को एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में भले ही आरसीबी ने जीत हासिल की हो लेकिन सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच की एक गलती के कारण फिंच और टीम की हर तरफ बदनामी हो रही है।

दरअसल मैच के अंतिम ओवर में जब आरसीबी को 10 रनों की जरूरत थी, कैमरा आरसीबी के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया और खिलाड़ियों के चेहरे की शिकन को कैद किया। तभी फिंच को ई-सिगरेट पीते देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई तरह की प्रतिक्रियाएं इस पर आने लगीं।

एक यूजर ने ट्वीट किया कि आईपीएल, क्या ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीना मान्य है? क्या कहते हो फिंच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, क्या आपके पास कहने को कुछ है। विराट कोहली फिंच से थोड़ा आगे खड़े थे। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि उन्होंने वो देखा होगा जो मैंने देखा।

यह भी पढ़ेंः-तनाव के बीच वायुसेना को मिली स्वदेशी एस्ट्रा एमके​-​1​ ​मिसाइल, देखें इसकी खासियत

बता दें कि IPL के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा। शनिवार को दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी। आरसीबी ने 19।4 ओवरों में 179/3 बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। डिविलियर्स की पारी में 6 छक्के शामिल रहे।