मनोरंजन टॉप न्यूज़

Film ‘Shaitan’: अजय देवगन की फिल्म ”शैतान” का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी

Shaitaan

Film ‘Shaitan: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और आर माधवन एक साथ नजर आए। आज तक हीरो के तौर पर मशहूर आर माधवन ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया है। काले जादू, वशीकरण पर आधारित हॉरर और थ्रिलर ‘शैतान’ दर्शकों के बीच हिट हो गई है और इसका रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें, फिल्म ‘शैतान’ ने इन तीन दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।