मुंबईः उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के दर्जी की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर जहां पूरे देश में उबाल है, वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इसे लेकर भारी गुस्से में हैं। फिल्मी हस्तियां पूरे घटनाक्रम पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर कर आरोपितों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रही हैं। अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस हत्याकांड पर ट्वीट करते हुए जल्द कार्रवाई कर आरोपितों को सख्त सजा की मांग की है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, निंदनीय और घोर निंदनीय। कानून के अनुसार अपराधियों के साथ तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए। जघन्य अपराध…बीमार राक्षस।
Despicable and utterly condemnable.. The perpetrators should be dealt with promptly and strictly, as per law! Heinous crime.. Unjustifiable!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 28, 2022
As one often says.. if you want to kill in the name of your God, start with yourself!
Sick sick monsters! #UdaipurHorror https://t.co/bvf5T2sr0l
संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने इस घटना को पूरी मानवता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, यह सब कुछ अब हद से बाहर चला गया है। यह पागलपन बिल्कुल अस्वीकार्य है। दोषियों पर कानून द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत दंडित किया जाना चाहिए। कृपया याद रखें कि सांप्रदायिक घृणा और हिंसा कभी भी स्वीकार नहीं की जा सकती। दुख की बात है कि राजनीति में धर्म के कारण भारत हर दिन पीड़ित है।
It's all gone mad!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 28, 2022
This is sick, depraved and absolutely unacceptable. The culprits must be tried BY THE LAW & punished immediately.
Please remember that ALL communal hatred & violence are unacceptable.
Sad that India is suffering every day, because of religion in politics. https://t.co/sscXGsxYYX
सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखने वाली अदाकारा ऋचा चड्ढा ने इस मामले में सामने आई एक वीडियो के बार बार शेयर किए जाने का विरोध किया और परिवार के दर्द को और न बढ़ाने की गुजारिश की। उन्होंने ट्वीट किया, पुलिस और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद इस वीडियो को बार-बार शेयर किया जा रहा है! कृपया ऐसा न करें। पीड़ित परिवार और उनको पहुंचे सदमे के बारे में सोचें! इससे उबरने में उन्हें जीवन भर तक का समय लग जाएगा। इस हत्या का कोई औचित्य नहीं है। कट्टरपंथी मुस्लिम हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दो।
That video is being shared widely, without trigger warning! Please don't share it ?think of the victim's family and their trauma! It'll take them a lifetime to 3 from this?There's NO justification for this murder.
— RichaChadha (@RichaChadha) June 28, 2022
Punish the radicalised Muslim murderers swiftly. https://t.co/AGPDZC6Lwc
ये भी पढ़ें..Wimbledon 2022: पहले ही दौर से बाहर हुई अमेरिका की खिलाड़ी...
उल्लेखनीय है कि मृतक कन्हैया कुमार के सोशल मीडिया हैंडल पर नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया गया था। दावा किया जा रहा है कि ये पोस्ट कन्हैया के 8 साल के बेटे ने शेयर की थी। इस पोस्ट को लेकर 10 जून को कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें 15 जून को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। इसके बाद कन्हैया कुमार ने खुद की जान को खतरा बताया और पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने विरोधी पक्ष और कन्हैया कुमार के बीच समझौता करवा कर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन इस सब के बाद अब कन्हैया कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…