मुंबईः दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने वाली सुरेखा सीकरी के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है। मनोरंजन जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि दे रही हैं।
मनोज बाजपेयी ने अपनी श्रद्धांजलि में लिखा- बेहद दुखद खबर। थिएटर और सिनेमा में अपने पीछे कई शानदार परफॉर्मेंसेज छोड़कर बेहतरीन कलाकारों में से एक सुरेखा सीकरी गुजर गयी हैं। उन्हें स्टेज पर देखना एक शानदार अनुभव होता था। थिएटर में उनकी कुछ यादों को मैं कभी नहीं भूलूंगा। महान कला और गरिमामयी व्यक्तित्व।Very Sad news !!! One of the greatest talent Surekha Sikari ji passed away leaving behind so many great performances in theatre and cinema!! She was a treat to watch on stage.can’t forget some of those memories of her act in theatre.great craft and a graceful person!! RIP??
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 16, 2021
पूजा भट्ट ने लिखा कि वो कुदरत की ताकत थीं। इसलिए उन्हें रेस्ट इन पीस के बजाए रेज इन पीस सुरेखा लिखना सही होगा, जैसे कि आपने हमारे दौर में धरती पर किया। दिव्या दत्ता ने अपने साथ सुरेखा सीकरी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे सुरेखा। आप हमेशा यादों में रहेंगी। बहुत बड़ी क्षति है। आपका हुनर बेमिसाल था। यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर की हाई सिक्योरिटी जेल से 18 मोबाइल फोन बरामदShe was a force of nature if ever there was one. Hence I won’t say rest in peace but RAGE in peace Surekhaji. As you did,during your time on earth! ??? https://t.co/fg79qdGb7U
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 16, 2021
अभिनेत्री राखी सावंत ने भी सुरेखा सीकरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-उनकी यादों को भुलाया नहीं जा सकता। अभिनेता आशुतोष राणा ने लिखा कि अधिकांश अभिनेता अपने किरदारों के रेखा चित्र प्रस्तुत करते हैं किंतु आदरणीय सुरेखा यथा नाम तथा गुण थीं, उनके द्वारा अभिनीत किरदार ‘सु-रेखा’ से युक्त होते थे कभी ना धुंधले पड़ने वाले रंगों से भरे हुए। आप सदैव कलाप्रेमियों की स्मृति में विद्यमान रहेंगी। भावभीनी श्रद्धांजलि! इन सबके अलावा दीया मिर्जा, अनिरुद्ध दवे, श्रेयस तलपड़े सहित मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सुरेखा सीकरी को श्रद्धांजलि दे रही हैं।