मुम्बईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर महानायक के सम्मान में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 4 दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है। महोत्सव के दौरान उनकी 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों में दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..वीर योद्धा की तरह धनुष-बाण लिये नजर आये प्रभास, फिल्म ‘आदिपुरूष’...
अमिताभ बच्चन की इन यादगार फिल्मों में डॉन, काला पत्थर,कालिया, कभी-कभी,अमर अकबर एंथोनी, नमक हलाल,अभिमान, दीवार, मिली, सत्ते पे सत्ता, चुपके-चुपके शामिल हैं। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन भी कहा जाता है।
अमिताभ बच्चन लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और अब भी बॉलीवुड में सक्रिय है। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। वे इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं अगर बात करें उनकी आगामी फिल्मों की तो इनमें गुडबाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…