नई दिल्लीः 20 नवम्बर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका। 29 दिनों में 32 टीमों के बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे। यहां 10 से 12 टीमें ऐसी हैं, जिनके वर्ल्ड कप जीतने के दांवे किए जा रहे हैं। हालांकि रेस में अर्जेंटीना और इंग्लैंड को काफी आगे माना जा रहा है। पुर्तगाल के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर फिगो व इंग्लैंड के वैन रूनी भी इन टीमों के सेमीफाइनल तक तो पहुंचने को लगभग तय मान रहे हैं। उन्होंने जर्मनी और बेल्जियम के भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है।
ये भी पढ़ें..FIFA World Cup: रोमांचक मुकाबले में घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से रौंदा, कैमरून-सर्बिया का मैच ड्रॉ
महान फुटबॉलर वायने रूनी और लुईस फिगो ने कहा है कि ब्राजील और अर्जेंटीना फीफा विश्व कप कतर 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। ब्राजील ने विश्व कप में शानदार शुरूआत की है और अपने दोनों ग्रुप मैचों में सर्बिया (2-0) और स्विट्जरलैंड (1-0) को हराया है। दूसरी तरफ अर्जेंटीना ने खराब शुरूआत की और उसे अपने पहले मैच में सऊदी अरब से 1-2 से हारना पड़ा लेकिन उसने जोरदार वापसी करते हुए अगले मैच में मैक्सिको को 2-0 से हरा दिया।
एक बात-चीत के दौरान दोनों लीजेंड्स ने अपने सेमीफाइनलिस्ट चुने। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर ने कहा, "मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट्स ब्राजील, अर्जेंटीना, बेल्जियम और इंग्लैंड हैं।" जबकि पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉलर फिगो ने सेमीफाइनल के लिए ब्राजील, स्पेन, अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स को चुना। उन्होंने कहा हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो अच्छे मैनेजर के गाइडेंस में बेहतर खेल रही है। ब्राजील के पास भी अच्छी स्क्वाड है। अर्जेंटीना भी पिछले कुछ समय से अच्छा खेल रही है। फिर यहां फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी भी है। जो टीम पूरे टूर्नामेंट में नियमित प्रदर्शन करेगी, उसे ट्रॉफी मिलेगी।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)