नई दिल्लीः इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने शुक्रवार को भारत को बड़ी राहत देते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा लिया है। जिसके बाद अब फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में तय कार्यक्रम के अनुसार (11-30 अक्टूबर 2022 तक) ही होगा। फीफा ने एक बयान में कहा, " परिषद के ब्यूरो ने 25 अगस्त, 2022 को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। इसके परिणामस्वरूप, 11-30 अक्टूबर तक फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।"
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2022: ‘महामुकाबले’ से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
फीफा (FIFA) ने कहा, "एआईएफएफ के कामकाज को संचालित करने के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति की बर्खास्तगी और एआईएफएफ प्रशासन द्वारा संघ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की पुष्टि होने के बाद इस बात का निर्णय हुआ है। कृपया ध्यान दें कि फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव आयोजित करने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।"
क्यों लगा था प्रतिबंध?
दरअसल, मंगलवार (16 अगस्त) को FIFA ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था। फीफा के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया था। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा। फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे। वहीं फीफा द्वारा प्रतिबंध का मामला जब सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था सीओए को भंग कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को कहा कि अगले आदेश तक प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के मामलों पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)