बिहार फीचर्ड क्राइम

प्रेम-प्रसंग में गई महिला सिपाही की जान ! हत्यारे पति ने सरेंडर कर किया सनसनीखेज खुलासा

Bihar-female constable murdered
Bihar-female-constable-murdered पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में 20 अक्टूबर को महिला सिपाही शोभा कुमारी (21) की हत्या (female constable murdered) की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी शोभा के पति गजेंद्र कुमार ने पुलिस के सामने सरेंडर कर सनसनीखेज खुलासा किया है। गजेंद्र के मुताबिक, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमें शोभा को अपनी जान गंवानी पड़ी।

गजेंद्र का शोभा से हुआ था प्रेम विवाह

दरअसल, जहानाबाद के जोगियाडीह गांव के रहने वाले गजेंद्र ने 2016 में शोभा से प्रेम विवाह किया था। गजेंद्र और शोभा की एक बेटी भी है। गजेंद्र के मुताबिक शोभा का एक एसएसबी जवान से प्रेम संबंध था। इस बात को लेकर कई बार उस पर दबाव बनाया गया, लेकिन वह उस युवक को छोड़ने को तैयार नहीं थी। गजेंद्र का कहना है कि इस वजह से वह काफी परेशान थे।

छीना-झपटी के दौरान लगी गोली

गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि हत्या के मकसद से शोभा ने उसे पटना के होटल में बुलाया था। जब वह होटल आया तो शोभा ने बैग से पिस्तौल निकाली और मुझ पर तान दी। इसी छीना-झपटी के दौरान उसे गोली लग गयी। मुझे नहीं पता कैसे क्या हुआ। मुझे बहुत परेशानी हुई थी। उसने साफ कहा कि उसने हत्या नहीं की है, वह डर के कारण भागा है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि शोभा के परिवार वालों को उसके दूसरे सिपाही के साथ प्रेम संबंध के बारे में पता था और उन्होंने उसे इस बारे में समझाया भी था। ये भी पढ़ें..UP: बदायूं में दर्दनाक हादसा, दो स्कूली वाहनों की भिड़ंत में 3 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत बता दें कि गजेंद्र पेशे से शिक्षक हैं और उनकी पत्नी बीएमपी जवान थीं। दशहरा को लेकर उनकी ड्यूटी पटना में थी। पति ने बताया कि उसने 7 साल पहले शोभा से प्रेम विवाह किया था। हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। हमने उसे पढ़ने के लिए पटना भेजा, फिर ये सब हुआ। उसने बताया कि मेरी पत्नी मेरे सामने ही अपने प्रेमी से बात करती थी।

20 अक्टूबर को हुई थी महिला सिपाही की हत्या

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर की सुबह अरवल जिले की रहने वाली और महिला पुलिस अधिकारी शोभा का शव पटना के एक होटल के कमरे से बरामद किया गया था। तभी से उसका पति गजेंद्र फरार था। गजेंद्र पर शोभा की हत्या का आरोप है। गजेंद्र ने रविवार को जहानाबाद के काको थाने में सरेंडर कर दिया। पटना डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पटना लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जायेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)