गाजियाबादः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में सोमवार को हथियारबन्द बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी के परिवार को गोलियों से भून डाला। जिससे कपड़ा व्यापारी और उसके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं व्यापारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सनसनीखेज तरीके से इस हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। सूचना पर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक व अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि अभी लूट जैसा कोई मामला नहीं लग रहा है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने सोमवार को बताया कि लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी रईसुद्दीन (65) अपने परिवार के साथ रहते थे। इस मकान में उनकी पत्नी फातिमा (60) उनका उनके बेटे अजहरुद्दीन (28) व इमरान (24) रहते थे। सोमवार को सुबह उनके मकान में हथियारों से लैस कुछ बदमाश घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोग जब तक घर के अंदर पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ेंःदेश में पाॅजिटिविटी दर में आई कमी, 46,148 नये मरीज मिले, 979 लोगों की मौतघर में रईसुद्दीन, उनके बेटे अजहरूद्दीन व इमरान की लाशें पड़ी मिलीं, जबकि रईसुद्दीन की पत्नी फातिमा गंभीर रूप से घायल पड़ी हुई थीं। फातिमा को तत्काल एमएमजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में अभी तक लूट का मामला नहीं लग रहा है। फिर भी मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम आदि को बुला लिया गया। साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित कर दी गई हैं।