नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से हजारों की संख्या में लोग हर कीमत पर देश छोड़ देना चाहते थे। वहीं राजधानी काबुल और वहां के एयरपोर्ट से हाल के दिनों में कई सनसनीखेज खबरें आईं। दरअसल महिलाओं को अफगानिस्तान छोड़ने में सबसे ज्यादा दिक्कत आई, अब पता चला है कि काबुल एयरपोर्ट पर कई लड़कियों की जबरन शादी करवाई गई ताकि वो देश छोड़ सकें।
ये भी पढ़ें..जन्म विशेषः ऋषि कपूर की इस फिल्म से बाॅलीवुड में हुई रोमांस के एक नये युग की शुरूआत
दरअसल ये मामला अधिकतर उन युवतियों व महिलाओं के साथ हुआ है, जो अफगानिस्तान से पहले UAE गईं और बाद में अमेरिका के लिए रवाना हुई। इतना ही नहीं कई परिवारों ने कुछ पुरुषों को पैसे दिए ताकि वो उनकी लड़कियों से शादी कर लें और उसके बाद बतौर परिवार अफगानिस्तान को छोड़ें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय इस मामले में UAE में मौजूद अपने अधिकारियों से मदद मांग रहा है। साथ ही अमेरिका पहुंच चुकी कुछ ऐसी महिलाओं की खोज भी की जा रही है।
कई हस्तियां छोड़ चुकी देश
रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर जब अकेली लड़कियों और महिलाओं को एंट्री मिलने में दिक्कत आ रही थी तब कई युवतियों की वहां पर जबरन शादी हुई। इसके अलावा कुछ महिलाओं ने पुरुषों को खुद का पति बताया और तब जाकर उन्हें फ्लाइट में एंट्री मिल पाई। बहरहाल इन घटनाओं के मायने को समझना होगा। अफगानिस्तान से कई लेखक, फिल्म स्टार, पॉप स्टार, गायक या फिर हर वो बड़ी महिला हस्तियां देश छोड़ चुकी हैं, जो किसी न किसी क्षेत्र में अपने काम को लेकर जानी जाती थीं। तालिबान के डर से महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान छोड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)