
उज्जैन : उज्जैन-नागदा रेलवे खंड पर नईखेड़ी रेलवे स्टेशन के करीब बुधवार सुबह एक पिता अपनी तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गया। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक महिला द्वारा परेशान करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..अलवर मॉब लिंचिंग मामला, 7 आरोपी गिरफ्तार, ठेले वाले को चोर...
पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रवि (40) अपनी तीन बेटियों के साथ बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे मोटरसाइकिल से नईखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां उसने बाइक खड़ी की और कुछ दूरी पर पटरी के समीप गया। इसी दौरान उज्जैन की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने अपनी बेटियों के साथ कूद गया। घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गई। रवि की एक बेटी की उम्र 16 साल है, बाकी दो 9 और 11 वर्षी की थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं।
महिला पर लगाया बदनाम करने का आरोप -
पुलिस को घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें रवि ने एक महिला पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। महिला उसे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर चुकी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…