फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार की सुबह बारिश के चलते दीवार गिरने से सास-बहू की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने शीघ्र आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। हथगाम थाना क्षेत्र के कसरांव गांव में रहने वाले स्व. इंद्रपाल की 55 वर्षीय पत्नी कलावती परिषदीय स्कूल में रसोइयां थीं। मंगलवार सुबह सात बजे करीब बरसात हो रही थी। दैनिक कार्यों से विरत होने के बाद वह दरवाजे पर बैठ गईं। कुछ देर बाद ही उनकी बहू श्यामा देवी पत्नी स्व. रोशन रैदास भी उनके पास आकर बैठ गईं। दोनों सास-बहू आपस में बात-चीत कर रही थीं, तभी उन पर पड़ोसी श्रीकेशन साहू की पक्की दीवार गिर गई।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी बुधवार को वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ करेंगे बातचीत
आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्र का कहना है कि हादसे की सूचना मिली है। गांव पहुंचकर जांच की जा रही है। दिवंगत महिलाओं के आश्रितों को शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद अतिशीघ्र मुहैया कराई जाएगी। ब्लॉक के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)