हरियाणा क्राइम

Fatehabad: बहन के रिश्ते से नाखुश युवक ने होने वाले जीजा को मारी गोली

Godda: Firing in school, angry with female teacher's love affair, fellow teacher opened fire, 3 killed
firingfiring Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपनी बहन के रिश्ते से नाखुश एक युवक द्वारा अपने होने वाले जीजा को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी हफ्ते होनी थी सगाई

इस संबंध में मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक गांव बड़ोपल, ढाणी धारनिया रोड निवासी मोहित ने कहा है कि उसकी गांव बड़ोपल में डीजे की दुकान है। उसका काजल हेड़ी गांव निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के परिवार इस पर राजी थे। इसी हफ्ते उनकी सगाई पक्की होनी थी। मोहित ने बताया कि बीते दिन उसके होने वाले साले विपुल का फोन आया और उसने कहा कि वह रिश्ते के बारे में उससे बात करना चाहता है। जब उसने लड़की से बात की तो उसने विपुल से मिलने से इनकार कर दिया। अगली सुबह विपुल ने फिर फोन कर मिलने को कहा तो मोहित ने कहा कि उसने अभी डीजे लिया है और आकर मिलेगा। रात में उसने विपुल को अपनी डीजे की दुकान पर बुलाया। ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, बर्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से 3 की मौत

रिश्ते से नाखुश था भाई

कुछ देर बाद विपुल मोटरसाइकिल से उसकी दुकान पर आया और उससे कहा कि उसे यह रिश्ता पसंद नहीं है। इस पर मोहित ने कहा कि वह तभी शादी करेगा जब सभी सहमत होंगे। इसके बाद गुस्साए विपुल ने उसे और अपनी बहन को जान से मारने की बात कही और जान से मारने की नियत से देसी पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी। मोहित ने बताया कि गोली उसकी बायीं आंख के नीचे लगी है। इसके बाद विपुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गया। बाद में उसे उपचार के लिए बड़ोपल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। मोहित का आरोप है कि उसकी बहन के रिश्ते से नाखुश होकर विपुल ने उस पर गोली चलवाई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)