यमुनानगर: केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा से सम्बंधित भारतीय किसान यूनियन ने इस आंदोलन को तेज कर करने का काम शुरू कर दिया है। 26 नवम्बर को किसानों ने पूरे देश में राष्ट्रपति व प्रदेश में राज्यपाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन की टीमें बनाकर जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने मंगलवार को यमुनानगर मे आपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि 26 नवम्बर को यमुनानगर से सैकड़ों किसान जिला संरक्षक जयपाल चमरौडी की अध्यक्षता में राज भवन चंडीगढ़ कूच करेंगे और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि किसान मजदूर 26 नवम्बर को पंचकूला के सेक्टर पांच यमनिक पार्क में इकट्ठे होंगे। उसके बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन में कूच करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने किया बहुमत का दावा, बोले- कार्यकाल पूरा...
उन्होंने बताया कि किसानो ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन करके किसान मजदूरों को बचाने के लिए एक लम्बा आंदोलन किया था। संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कड़ा निर्णय लेते हुए 26 नवम्बर को पूरे देश भर में राजधानियों पर सभी किसान कूच करेंगे और 26 नवम्बर को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के नेतृत्व में हजारों किसान राजभवन में चंडीगढ़ में कूच करेगे। किसानो के साथ वादाखिलाफी करना सरकार को महंगा पड़ेगा।और आने वाले समय में सरकार ने इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)