प्रदेश हरियाणा

इस बार हुई बंपर पैदावार, खरीफ की फसल में किसान होंगे मालामाल

farmers will be rich in Kharif crop
  भिवानीः इस बार भिवानी का किसान मालामाल होगा। इस बार हरियाणा में ही ख़रीफ़ की फसल अच्छी हुई है या ये कहा जा सकता है कि इस बार बारिश ने किसानों की मेहनत पर रंग ला दिया है। किसान इस बात से भी काफी खुश है कि इस बार कपास, मूंग, ग्वार और चारे की फसल की अच्छी पैदावार होगी। कृषि विभाग भी इस बार काफी खुश नजर आ रहा है।

किसानों पर मेहरबान रही बारिश

उनका कहना है कि इस बार मेरी फसल-मेरा ब्योरा में भिवानी का किसान प्रथम है और सरकार ने इसकी तारीख बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी है। इस बार भिवानी का किसान मालामाल होगा। इस बार भिवानी में बारिश किसानों पर मेहरबान रही है। उनका खर्च तो बचेगा ही, फसल भी अच्छी होगी। किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने से उनकी फसल अच्छी हुई है, कोई बीमारी नहीं आई है। किसानों का कहना है कि इस बार फसल बंपर होगी। वही कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा का कहना है कि इस बार मई और जून में बारिश हुई है। जिससे कोई बीमारी नहीं आई और फसल भी बंपर होगी। यह भी पढ़ेंः-Jhansi: डीएम ने महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, मुख्य अधीक्षिका को लगाई फटकार

भिवानी पहले स्थान पर

उन्होंने बताया कि धान की फसल का रकबा 55 हजार, कपास का रकबा 2 लाख 65 हजार है, जो पहले से बढ़ा है। मूंग की बात करें तो मूंग का रकबा 33 हजार, चारे का रकबा 40 हजार एकड़, ग्वार का रकबा 55 हजार है। उपनिदेशक ने बताया कि सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का समय भी बढ़ा दिया है जो कि 17 अगस्त तक कर दिया गया है। इस मामले में इस बार भिवानी पहले स्थान पर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)