मध्य प्रदेश

Weather Update: तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान

barish se faslo ko nuksaan

Weather Update: भांडेर, सेवढ़ा में बारिश और ओलावृष्टि,दतिया जिले में शनिवार की शाम को मौसम खराब हो गया। इस दौरान बारिश के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई। बता दें कि, शाम को ही मौसम बदल गया था और तेज हवा के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। कुछ-कुछ जगहों पर ओले भी देखने को मिले। हालांकि, बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई। 

तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि 

 बता दें, जिले में शनिवार को दिनभर धूप निकलने के बाद शाम में मौसम में बदलाव और बारिश शुरू हो गई। शनिवार को शाम ठंडी हवा चली और शाम को मौसम में फिर से बदलाव आया और आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, वही जिगना क्षेत्र में सड़क से लेकर खेतों में चारों तरफ ओले ही ओले नजर आएं,बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: विरासत संभालने में पीछे नहीं पश्चिमी यूपी के नेता

मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में दो डिग्री की कमी आई है। बारिश होने से हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई,तेज हवा और ओलावृष्टि के कारण फसल में नुकसान हुआ है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)