धमतरी : नौतपा शुरू होने से क्षेत्र में खरीफ की खेती (kharif farming) ने जोर पकड़ा है। किसान और मजदूर सुबह से ही खेतों पर नजर आ रहे हैं। वहीं, किसान सोसायटियों से खाद का संग्रह कर रहे हैं, ताकि मुख्य सीजन में उन्हें कमी का सामना न करना पड़े। जिले की 74 सोसायटियों में किसानों के लिए करीब 19,496 टन खाद उपलब्ध है। वहीं, किसानों ने 9,772 टन खाद का उठाव किया है।
क्षेत्र के किसानों ने खरीफ की खेती (kharif farming) की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सीजन में उन्हें कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सोसायटियों से खाद-बीज उठाकर घरों में स्टॉक किया जा रहा है। मानसून आते ही कृषि में तेजी आएगी। जून के दूसरे सप्ताह से बोर सिंचाई सुविधा वाले किसान अपने खेतों में नर्सरी तैयार करना शुरू कर देंगे। वहीं 15 जून के बाद बोवनी की तैयारी शुरू होगी, इसे देखते हुए किसान सोसायटियों से खाद और बीज जुटा रहे हैं।
74 सोसायटियों में खाद का भंडारण -
जिला नोडल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले की सभी 74 सोसायटियों में कुल 19496 टन विभिन्न प्रकार के खाद का भंडारण किया गया। इसमें से 7247 टन यूरिया का भंडारण किया गया। अभी तक भंडारित यूरिया में से 4288 टन का उठाव किया जा चुका है। इसी तरह 2287 टन में 1089 टन सुपरफॉस्फेट का उत्पादन किया गया है। डीएपी 8351 टन में से 3880 टन का उठाव हो चुका है। अधिक से अधिक डीएपी खाद तेजी से ली जाती है। इसी तरह 650 टन पोटाश में से 251 टन का उठाव, एनपीके 961 टन में से 265 टन का उठाव हो चुका है। इस तरह उठाव के बाद जिले के सभी 74 सोसायटियों में विभिन्न प्रकार के 10 हजार टन खाद भंडारित है, इसका उठाव किसान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..गौठानों ने बदली महिलाओं की जिंदगी, प्रगति के खुल रहे नये द्वार
5 प्रकार के बीज भी उपलब्ध -
सोसायटियों में 5 प्रकार के धान के बीज बोने और रोपाई के लिए उपलब्ध हैं। सभी 74 सोसायटियों में कुल 9341 क्विंटल 70 किलो धान बीज का भंडारण किया जाता है, जिसमें से अब तक किसानों ने 2145 क्विंटल 40 किलो बीज का उठान किया है और उठाव का काम चल रहा है। धान किस्म की सोसायटियों में 1010, 1001, स्वर्ण, महामाया और आईआर-64 उपलब्ध हैं। जिला नोडल अधिकारी शिवेश मिश्रा ने बताया कि खरीफ (kharif farming) की तैयारियां शुरू होने के साथ ही किसान सोसायटियों से खाद और बीज एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से धान के बीज और खाद की व्यवस्था करने की अपील की है। वर्तमान में खाद व बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)