Farmers movement, चंडीगढ़ः पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद रविवार को हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही सात जिलों में सुबह 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पंजाब के किसान संगठन भी सोमवार को केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे।
किसान संगठनों का दिल्ली मार्च
रविवार सुबह ही पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच सीआईडी ने खबर दी है कि पंजाब के किसान संगठनों ने मार्च शुरू कर दिया है और सोमवार शाम तक हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद 13 फरवरी को वे हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेंगे और दिल्ली सीमा की ओर मार्च करेंगे।
इस बीच, हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, सोनीपत, झज्जर आदि जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। इसके अलावा अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में रविवार सुबह 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 13 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर आगे के आदेश जारी किये जायेंगे।
बैठक में होगी चर्चा
एक तरफ जहां पंजाब के किसानों ने हरियाणा कूच करना शुरू कर दिया है। उधर, केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। यह बैठक सोमवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर को जारी पत्र में कहा गया है कि 12 फरवरी को शाम 5 बजे महात्मा गांधी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने दीनदयाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
बैठक का आयोजन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब में किया गया है। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय हिस्सा लेंगे। इस बैठक में किसानों से बातचीत कर मामले को खत्म करने की कोशिश की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)