देश फीचर्ड

किसान आंदोलनः समर्थन देने पहुंचे जामिया के छात्रों को किसानों ने भगाया

Jamia students.

गाजीपुर बॉर्डरः कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को तीन हफ्ते होने जा रहे हैं लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं किसानों पर आंदोलन को लेकर कई तरह के आरोप भी लगने लगे है। ऐसे में रविवार दोपहर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्र किसानों के समर्थन करने के लिए बॉर्डर पहुंच गए।

इन छात्रों में 4 से 5 लड़कियां थीं जबकि एक लड़का भी था। लेकिन बॉर्डर पर बैठे किसानों ने इन छात्रों को देख तुरन्त अपना विरोध दर्ज करा दिया। जिसके बाद बॉर्डर पर माहौल गरम हो गया। किसानों के इस विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से छात्रों को बॉर्डर से जाने को कह दिया। कुछ देर की कहा सुनी के बाद बॉर्डर पहुंचे छात्रों को वापस जाना पड़ा। इस घटना के वक्त मौजूद अर्जुन ने बताया, जामिया के कुछ छात्र किसानों का समर्थन देने के लिए बॉर्डर पहुंचे थे, हाथों में डफली और एक दो पोस्टर भी लिए हुए थे।

यह भी पढ़ेंः-पहले किया बेटी का कन्यादान, फिर उसी मंडप में मां ने लिए सात फेरे, जानें पूरा मामला

यहां मौजूद किसानों ने उन सभी छात्रों को भगा दिया और हम सब किसान अपना आंदोलन स्वयं लड़ेंगे। किसानों को किसी की जरूरत नहीं है, जो भारत को तोड़ने का काम करता हो।