जगदलपुर: बस्तर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश (Bastar rain) हो रही है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। किसान इस बारिश को रक्षाबंधन की झड़ी से जोड़कर देख रहे हैं। आज रविवार को भी सुबह और दोपहर में बारिश हुई। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से बस्तर में बारिश नहीं हुई थी, जिसके कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी थी और किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी थी।
उल्लेखनीय है कि बस्तर के अधिकांश किसान मानसून के भरोसे खेती करते हैं। बस्तर में खरीफ सीजन में मानसून भले ही देर से आया हो, लेकिन देर से मानसून आने से अच्छी बारिश (Bastar rain) की संभावना से किसान खुश थे, लेकिन पिछले एक पखवाड़े से बस्तर में बारिश बंद हो गई है। बारिश (Bastar rain) रुकने से खेतों में पानी सूख गया और दरारें पड़ने लगी, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं। लेकिन, पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश होने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarhiya Olympic: आज से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चौथे चरण का आगाज, लागू होगा नया...
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में है और पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुरा, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व के आसपास फैला हुआ है, जिसके प्रभाव से बस्तर में बारिश (Bastar rain) हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)