Farmer Protest traffic advisory, नई दिल्लीः किसान नेताओं ने एमएसपी पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके बाद किसान एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े हैं। बुधवार को किसानों ने दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश की। वहीं, दिल्ली पुलिस किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। ऐसे में किसानों के लिए दिल्ली की किलेबंदी को भेदना आसान नहीं होगा।
किसानों के आंदोलन का असर असर अब ट्रैफिक मूवमेंट पर भी पड़ेगा, जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय पर निकलें और हो सके तो मेट्रो का इस्तेमाल करें। किसानों को देखते हुए दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों की चेकिंग भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें..किसानों का दिल्ली कूच, राजधानी के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम, इन रास्तों से बचें
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- बहादुरगढ़ जाने के लिए यात्री DSIDC से बवाना रोड, कंझावला चौक, डॉ. साहिब सिंह वर्मा चौक, घेवरा, निजामपुर बॉर्डर, सावदा गांव होते हुए जा सकेंगे हैं।
- नेशनल हाईवे-44 पर जाने के लिए लोग डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड रोड, जीटी रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और लोनी से पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा तक जा सकते हैं।
- दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोग अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गाजियाबाद जाने के लिए लोग चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार या अप्सरा बॉर्डर से भी जा सकते हैं।