
मुंबईः अभिनेत्री मौनी राॅय अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती के चलते बाॅलीवुड में एक जाना-माना नाम बन चुकीं हैं। मौनी राॅय ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी और दमदार एक्टिंग की बदौलत वह बेहद कम समय से बाॅलीवुड तक पहुंच गयीं। मौनी राॅय सोशल मीडिया पर भी अपने किलर लुक का जादू बिखेरती रहती हैं।
मौनी राॅय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडिशनल, ग्लैमरस और बोल्ड लुक से फैंस के दिलों को घायल करती रहती हैं। हाल ही उन्होंने अपनी बेहद हाॅट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखकर फैंस उन पर फिदा हो गये हैं। तस्वीरों में मौनी राॅय समुद्र की मदमस्त लहरों के बीच मस्ती करती नजर आ रहीं हैं।
तस्वीरों में मौनी राॅय रेड कलर की शाॅर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के साथ ही मौनी राॅय ने कैप्शन में लिखा कि लहरों के साथ नाचो, समुद्र के साथ चलो, पानी की लय लो और अपनी आत्मा को मुक्त करो। तस्वीरों में मौनी राॅय की लहरों के साथ अठखेलियां देखते ही बन रही है।
सोशल मीडिया पर मौनी की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है और उनके चाहने वाले इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर मौनी की तस्वीरों पर ब्यूटीफूल, फायर, हार्ट, उफ्फ, वाॅव जैसे कमेंट दे रहे हैं। मौनी राॅय के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई है।