नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रशंसकों से अपील की है कि वह भारतीय टीम के प्रति ज्यादा कठोर ना हों। हरभजन ने प्रशंसकों से कहा कि वे टीम इंडिया के प्रति ज्यादा कठोर न हों क्योंकि हारने के बाद सबसे ज्यादा आहत खिलाड़ी ही होते हैं।
ये भी पढ़ें..टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद टूटा सहवाग का सब्र, बोली कड़वी बात…
उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे खिलाड़ियों के साथ कठोर व्यवहार न करें। हां, हम उन्हें बेहतर क्रिकेट के लिए जानते हैं। ऐसे परिणामों के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को हर्ट होता है। लेकिन मैच जीतने के लिए ब्लैककैप्स न्यूजीलैंड ने अच्छा किया। वे सभी विभागों में शानदार थे।" भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 110 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने केवल 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम का अगला मुकाबला बुधवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा।
सहवाग ने बोली कड़वी बात
वहीं सहवाग ने ट्वीट किया, “भारत ने बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड अद्भुत था। भारत की बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी नहीं थी और शॉट चयन भी काफी खराब था। न्यूजीलैंड ने वस्तुतः सुनिश्चित किया है कि हम अगले चरण में जगह नहीं बनाएंगे। भारत के लिए गंभीर आत्मनिरीक्षण का समय है।” बता दें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 110 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने केवल 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)