मुंबईः बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट व सिंगर-अभिनेत्री शहनाज गिल की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर चर्चा में हैं। अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट को खुद शहनाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में शहनाज गिल का हाॅट अवतार देख किसी के भी पसीने छूट जायेंगे।
शहनाज की यह तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है। शहनाज ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है और कैप्शन में इंद्रधनुष बनाया है। शहनाज की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर शहनाज की यह तस्वीर वायरल हो रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी।