मुंबईः अपने दमदार अभिनय और क्यूट स्माइल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अक्सर छायी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियोज साझा करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज गिल अपनी कुछ बेहद खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह तस्वीरें अवाॅर्ड नाइट की हैं।
शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस एक बार फिर उन पर अपना दिल हार बैठे हैं। अवाॅर्ड नाइट के लिए शहनाज ने सिल्वर और गोल्ड कलर की कांजीवरम साड़ी चुनी। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी किया हुआ था। साथ ही बालों में जूड़ा बनाकर उसमें सफेद फूलों का गजरा लगाया हुआ है। पंजाबी एक्ट्रेस का साउथ इंडियन लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Astana Open: सितसिपास को हराकर जोकोविच ने जीता अस्ताना ओपन का...
शहनाज गिल की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, कोई ट्रेडिशनल लुक में भी इतना हॉट कैसे लग सकता है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं साउथ इंडिया से हूं और मुझे शहनाज को साउथ लुक में देखना था, आज मेरी इच्छा पूरी हो गई। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी का जान’ में नजर आयेंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…