फीचर्ड मनोरंजन

ब्लू पावर शोल्डर ड्रेस में Shehnaaz Gill को देख फैंस हुए क्रेजी, कहाः मेरी बटरफ्लाई..

shehnaaz gill

मुबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बेहद कम समय में दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। बिग बाॅस फेम शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ब्लू पावर शोल्डर ड्रेस में शहनाज गिल का ग्लैमरस लुक देखने लायक है।

तस्वीरों में शहनाज गिल मिनिमल मेकअप और हैवी ईयररिंग्स काफी क्यूट लग रही है। ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, खींची हुई आइब्रो, ब्राउन शेड लिपस्टिक के शेड में शहनाज हमेशा की तरह दिलकश लग रही थीं। दरअसल शहनाज गिल की ये तस्वीरें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की है। स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को देखने के बाद शहनाज काफी भावुक भी हो गयी थीं।

ये भी पढ़ें..बेटी पर जमकर प्यार लुटा रहे रणबीर-आलिया, सोशल मीडिया पर वायरल...

बहरहाल सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके प्रशंसक इन तस्वीरों के जरिये एक्ट्रेस पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई म्यूजिक एलबम्स ‘भुला दूंगा’, ‘कुर्ता पायजामा’, ‘कह गई सॉरी’, ‘वादा है’, ‘शोना शोना’ और ‘फ्लाई’ में नजर आ चुकी हैं। 2021 में एक्ट्रेस को पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में देखा गया था। शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आयेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…