फीचर्ड मनोरंजन

शहनाज गिल से लिपटकर खूब रोई फैन, अपने हाथों से एक्ट्रेस को पहनाया कड़ा

Fan cried hugging Shahnaz Gill

मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल के ‘डाउन टू अर्थ’ नेचर पर ही उनके फैंस फिदा रहते हैं। शहनाज गिल हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं कि उनके चाहने वाले तारीफें किये बिना नहीं रह पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है जिसमें एक फैन शहनाज गिल को पकड़ कर खूब रो रही है। शहनाज भी उसे समझाती और दुलारती हुई नजर आ रही हैं। शहनाज गिल की इस फैन ने उन्हें कड़ा और रिंग गिफ्ट किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज की यह फैन रोते हुए कह रही हैं कि उसका ड्रीम पूरा हो गया। इतना कहते हुए वह घुटनों पर बैठ जाती है और एक्ट्रेस को कड़ा गिफ्ट करने चाहती है। शहनाज गिफ्ट लेने से काफी देर तक इनकार करती रहती हैं, लेकिन फैन अपनी जिद पर अड़ी रहती है। इस पर शहनाज गिल के स्टाफ के लोग कड़ा चेक करते हैं। जिसमें वह शहनाज अपनी फैन के हाथों से वह कड़ा पहन लेती है।

ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill के चैट शो में धमाल मचायेंगे एक्टर आयुष्मान खुराना

इसके बाद एक बार फिर उनकी फैन उन्हें रिंग देने की डिमांड करती हैं जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने यह कड़ा लिया ना। अब ये नहीं। इसके बाद शहनाज अपनी फैन को प्यार से गले लगा लेती है और उसके साथ फोटो भी खिंचवाती हैं। शहनाज गिल के इस अंदाज ने एक बार फिर उनके फैंस को इंप्रेस कर दिया है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफें हो रही हैं। एक फैंस ने कमेंट करते हुए कहा ‘शहनाज बिल्कुल भी नहीं बदली’। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘इसकी बात ही अलग है’।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…