हरियाणा

इतनी इनकम वाले परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज, राज्य सरकार ने शुरू की योजना

families-with-this-much-income-will-get-free-treatment
पलवलः राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरोगी हरियाणा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। परामर्श के साथ-साथ हितग्राहियों को दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना के तहत अंत्योदय सूचीबद्ध परिवार जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति वर्ष से कम है, को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह योजना ऐसे गरीब परिवारों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाली बीमारियों की जानकारी नहीं थी। यह जानकारी जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान भी किया है। यह भी पढ़ेंः-धन की कमी के बावजूद, देश में स्टार्टअप की संख्या 2014 में 350 से 90 हजार पहुंची सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें सूचित तिथि के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर आने का निमंत्रण पत्र देंगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को 6 अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है, जिसमें 0 से 6 माह, 6 माह से 59 माह, 6 से 18 साल, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल और 80 साल से अधिक शामिल हैं। हर वर्ग के हितग्राहियों को अलग-अलग रंग का ओपीडी कार्ड दिया जाएगा। स्वास्थ्य जांच में पूर्ण सामान्य शारीरिक जांचें शामिल है, जिसमें शारीरिक माप, ऊंचाई, वजन, नाड़ी, रक्त चाप, दांतों की और आंखों की जांच शामिल है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)