देश फीचर्ड

बाराबंकी हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद, पीएम मोदी ने की घोषणा

Prime Minister Narendra Modi addresses on the occasion of the 6th anniversary of Digital India Abhiyan

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में बुधवार को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात भी की है।

वहीं सीएम योगी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आयशा जुल्का ने थी करियर की शुरूआत

उल्लेखनीय है कि राम सनेहीघाट थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ट्रक ने बस से टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।