क्राइम उत्तराखंड

फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से संचालक गिरफ्तार

crime-news

देहरादून: दून पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। एसओजी और पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालिका महिला समेत दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही कॉल सेंटर में काम करने वाली आठ लड़कियों समेत 15 लोगों को 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया है। पूछताछ के दौरान मामले से जुड़ी और भी कड़ियां सामने आई हैं, जिनके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

अवैध चला रहे थे कॉल सेंटर 

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह को सूचना मिली थी कि पटेल नगर इलाके में महंत इंद्रेश अस्पताल के पास रिद्धिम टॉवर में एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है और कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशियों को कॉल करके ठगी की जा रही है। इस पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी देहरादून और पटेलनगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की।

ये भी पढ़ें: शादी का प्रेशर बना रहा था युवक, लड़की ने मना किया तो दोस्त संग लूटी आबरू, चिल्लाने पर काट दी उंगलियां

शनिवार को जब टीम ने उक्त अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा तो रिद्धिम टावर की पहली मंजिल पर एक बड़े हॉल में कुछ युवक-युवतियां लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने बैठकर हेडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे थे और खुद को माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन सपोर्ट बता रहे थे। वे खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों के कंप्यूटर सिस्टम से वायरस हटाकर उनके बैंक खातों की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे।

विभिन्न दस्तावेज बरामद

पुलिस टीम ने मौके से कॉल सेंटर संचालक विवेक पुत्र अनिल कुमार निवासी चारेल सेक्टर 44 नोएडा (पीजी अर्पित) उत्तर प्रदेश, मूल निवासी गांव नं. विलिस सोनाडा डाकघर क्यूसोंग जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, 1045 गांव अग्रोहा, हिसार, हरियाणा निवासी और निकिता की बेटी किरण को गिरफ्तार कर लिया गया है और कॉल सेंटर में काम करने वाले 15 लोगों को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने मौके से हेडफोन के साथ 14 लैपटॉप, सात मोबाइल, ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपकरण और सात स्क्रिप्ट बरामद की हैं। गिरफ्तार जालसाज खुद को माइक्रोसॉफ्ट का प्रतिनिधि बताकर कॉल सेंटर के माध्यम से कंप्यूटर सिस्टम में अपने द्वारा भेजे गए वायरस को ठीक करने का झांसा देकर विदेशों में लोगों से ठगी करता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)