प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

फर्जी सहायक अध्यापक गिरफ्तार, शैक्षिक दस्तावेजों में की थी हेरफेर

gyan-prakash_compressed

लखनऊ: बुधवार को यूपी एसटीएफ ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन कार्ड में हेरफेर करके दूसरे के नाम पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले फर्जी सहायक अध्यापक को बलिया से गिरफ्तार कर लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया कार्यालय से एसटीएफ ने शिक्षकाें के बारे में अभिलेख प्राप्त किये।

छानबीन में पता चला कि ज्ञान प्रकाश अतिश प्राथमिक विद्यालय कुरेम सरड़ा, बलिया में जय प्रकाश यादव के नाम से सहायक अध्यापक के तौर पर नौकरी कर रहा है। उसने शैक्षिक दस्तावेज में खुद को जय प्रकाश यादव निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया का होना बताया। जबकि ज्ञान प्रकाश अतिश बलिया का निवासी है। ज्ञान प्रकाश को बुधवार को बीआरसी कार्यालय पकवाइनार गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक पैन कार्ड की फोटोप्रति, एक स्थानान्तरण प्रमाण पत्र फोटो प्रति, एक परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, ज्ञान प्रकाश अतिश के नाम से शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो प्रति, दो मोबाइल फोन व 260 रूपये नकद की बरामदगी की गयी।

ये भी पढ़ें..फतेहपुर: रेलवे ट्रैक पार करते दौरान ट्रेन की चपेट में आकर...

बीए के अंकपत्र में की गई थी हेरफेर -

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका वास्तविक नाम ज्ञान प्रकाश अतिश है और वह ग्राम मठमैन, थाना गड़वार, जनपद बलिया का रहने वाला है। हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2006 में बाल विद्या भवन हायर सेकेण्ड्री स्कूल रतसर, बलिया से एवं वर्ष 2008 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा रामदाश इण्टर कालेज, सिकरिया नं0 1, बलिया से एवं स्नातक परीक्षा किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रकसा, गड़वार बलिया से उत्तीर्ण किया है। नौकरी के लिये दस्तावेज उसने स्वयं और राजू यादव साकिन रकसा, रतसई, बलिया ने उपलब्ध कराये थे। राजू यादव ने ही शैक्षिक दस्तावेज जय प्रकाश यादव के नाम का उपलब्ध कराया था, फिर इन लोगों द्वारा बीए के अंक पत्र में हेर-फेर की कूटरचना करके वह सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रसड़ा, जनपद बलिया में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)