देश फीचर्ड

सावन के सातवें सोमवार को पहाड़ी मंदिर में उमड़ी आस्था, लगे जयकारे

Faith gathered in the hill temple on the seventh Monday of Sawan
pahadi-mandir-ranchi रांची: सावन माह की सातवीं सोमवारी और नाग पंचमी पर रांची में सोमवार सुबह से ही पहाड़ी मंदिर (Pahadi Mandir) समेत अन्य सभी शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अन्य दिनों की तुलना में आज भक्तों की भीड़ ज्यादा रही। मंदिर के पास का पूरा वातावरण ओम नम: शिवाय और हर हर महादेव से गूंज रहा है। जिले के कांके, कोकर, बूटी मोड़, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, हरमू, किशोरगंज, लालपुर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। लोग पहाड़ी मंदिर (Pahadi Mandir) समेत अन्य शिवालयों में जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाकर सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। अहले सुबह पहाड़ी मंदिर का पट खुलने के बाद से ही नामकुम की स्वर्ण रेखा नदी से जल लेकर पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ा रहे हैं। ये भी पढ़ें..नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुल गए कपाट, आज 7 स्वरूपों में दर्शन देंगे महाकाल पंडित मनोज पांडे ने बताया कि यह नाग पंचमी इसलिए खास है क्योंकि यह पुरूषोत्तम मास का सातवां सोमवार है और इसी दिन नाग पंचमी भी है। उन्होंने बताया कि सर्प दोष से मुक्ति के लिए नागपंचमी के दिन उन लोगों को विशेष पूजा करनी चाहिए जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष है। उन्हें इस पंचमी पर राहु काल में कालसर्प दोष की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। राहु को सर्प माना जाता है, जिनकी कुंडली में राहु अशुभ होता है। उन्हें इस दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और दोष को शांत करना चाहिए। वहीं, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार सुबह से ही पहाड़ी मंदिर (Pahadi Mandir) में भीड़ पर नजर रखते दिखे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)