ऊना (Una): हरोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में मामूली विवाद के बाद एक उद्योग मालिक ने गोली चलाकर एक श्रमिक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान बेतिया (बिहार) निवासी हरिनंदन उर्फ भूरा (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी संत प्रकाश निवासी टाहलीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। मंगलवार सुबह एसपी अर्जित सेन ठाकुर और डीएसपी हरोली मोहर रावत ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार रात उद्योग मालिक और वर्कर हरिनंदन के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस दौरान उद्योग मालिक को गुस्सा आ गया और उसने मजदूर पर गोली चला दी। गोली लगने से मजदूर हरिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये भी पढ़ें..Himachal: सुक्खू कैबिनेट का विस्तार, राजेश धर्माणी व यादवेंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ
घटना के बाद उद्योग मालिक अपनी कार से कर्मचारी को अस्पताल ले जा रहा था और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद कर्मचारी की मौत को छुपाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने पंजाब के नंगल के पास फ्लाईओवर के नीचे से एक गाड़ी में रखा हरिनंदन उर्फ भूरा का शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपी उद्योग मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश