देश फीचर्ड

Ambulance: कल से ऐप से बुक कर सकेंगे 108 एंबुलेंस, OLA-उबर की तर्ज पर मिलेगी सुविधा

108 ambulances-min
Ambulance

रांचीः लाइफलाइन मानी जाने वाली 108 एंबुलेंस (Ambulance) सर्विस भी अब ओला और उबर की तर्ज पर एक क्लिक पर दरवाजे पर होगी। इतना ही नहीं एंबुलेंस को आपका सटीक लोकेशन मिलेगा और वह टाइम से पहुंच जाएगा, जिससे कि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। 25 जुलाई से 108 फ्री एंबुलेंस सर्विस की आनलाइन बुक करने की सुविधा मिलेगी। इसका संचालन करने वाली एजेंसी जिकित्जा हेल्थ केयर जीवन दूत 108 एंबुलेंस सर्विस एप लांच करेगा, जिससे फ्री एंबुलेंस की सुविधा लोगों को मिलेगी।

ये भी पढ़ें..चेकिंग के दौरान डीएसपी की गाड़ी को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे

कैसे काम करेगा 108 एंबुलेंस सर्विस

जीवन दूत एप को मोबाइल में प्ले स्टोर से इंस्टाल करना होगा। इसके बाद अपना लोकेशन डालने के बाद एंबुलेंस की बुकिंग की जा सकेगी। वहीं, एंबुलेंस को ट्रैक भी किया जा सकेगा कि वह कहां पहुंची है। इसके अलावा 108 पर कॉल कर भी एंबुलेंस को बुलाने की फैसिलिटी जारी रहेगी, जिसमें कॉल करने के बाद नजदीकी एंबुलेंस को इसकी सूचना दी जाएगी। इसकी पूरी मॉनिटरिंग एक जगह से होगी, जिससे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

एप बेस्ड एंबुलेंस सर्विस के तहत सभी एंबुलेंस को जीपीएस और जीपीआरएस से लिंक किया जा चुका है। इसके अलावा एप को 108 टॉल फ्री नंबर से लिंक कर दिया गया है। एप में मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा, इसे डालते ही संबंधित नंबर एप में रजिस्टर्ड हो जाएगा और जीपीएस की मदद से आपका लोकेशन शेयर हो जाएगा। इतना ही नहीं एंबुलेंस के बुक करते ही 50 किलोमीटर के रेंज में हॉस्पिटल सर्विस और ब्लड बैंक की जानकारी भी मिल जाएगी, जिससे कि तत्काल डॉक्टर से भी संपर्क किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)