क्राइम

बम बनाते समय हुआ विस्फोट, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

blast

बीरभूमः जिले के रामपुरहाट में शुक्रवार देर रात बम बनाने के दौरान अचानक विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में शनिवार को एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार देर रात रामपुरहाट के कालिकापुर गांव में एक भीषण विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा था। विस्फोट के बाद इलाके के लोग घर से बाहर निकल आए। इलाके में ही एक घर में ही विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में दो लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर रामपुरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया कि उनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर कर दिया गया गया है। शनिवार को पुलिस की टीम घटनास्थल की जांच करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर में बम बनाने का काम चल रहा था। तभी यह घटना घटी है।

यह भी पढ़ेंः-टोक्यो ओलंपिक 2020 : बैडमिंटन में सात्विक और चिराग दूसरे दौर में पहुंचे, प्रणीत को मिली हार

आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर पास में रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें संबंधित तीनों लोग जमीन पर दर्द से तड़पते मिले। उन्होंने बताया कि दोनों लोग जिस कमरे में थे, धमाके से उसका दरवाजा उड़ गया।