देश फीचर्ड

भारत-पाक बॉर्डर में घुसने की कोशिश नाकाम, घुसपैठिया ढेर

ARMY
श्रीगंगानगर: सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pak border) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। घुसपैठिया पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान उसे चेतावनी दी गई थी लेकिन जब उसने बात नहीं मानी तो सीमा रक्षकों ने उसे मार गिराया। सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

चेतावनी के बाद मारी गोली

घटना श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा बीओपी पर बीती रात एक बजे की है। बीएसएफ के जवान रात में गश्त कर रहे थे। पाकिस्तानी घुसपैठिया खेतों के रास्ते भारतीय सीमा की ओर आ रहा था। जब सिपाहियों को हलचल महसूस हुई तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना। वह बाड़ पार करने की कोशिश कर रहा था तभी बीएसएफ जवानों ने गोली चला दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। साथ ही पाकिस्तानी सेना को भी इसकी सूचना दे दी गई। यह भी पढ़ेंः-Bihar: महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गरीबनाथ मंदिर में गूंजा ‘हर-हर महादेव’

कोई दस्तावेज न होने से बढ़ा संदेह

केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र स्वामी का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे बीएसएफ से घटना की जानकारी मिली। इस पर वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार दोपहर तक बीएसएफ की आगे की कार्रवाई जारी रही। बीएसएफ ने भी मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। उसके पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में वास्तविक स्थिति आगे की जांच के बाद पता चलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)