खेल फीचर्ड

PAK vs ENG Test: पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने की पाक गेंदबाजों की धुनाई, 112 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

1st Test: England hammer 506/4 against Pakistan as records tumble on opening day.(Photo:England Cricket/Twitter)

रावलपिंडीः पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैंच में इंग्लैंड टीम ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 506 रन बनाए और ऐसा करने वाली वाली पहली टीम बन गई है। इसी के साथ इंग्लैंड ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। इस मैच के पहले दिन चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने शतक बनाए। पहले दिन रनों का पिछला रिकॉर्ड 1910 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 494 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें..BCCI ने किया क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी का गठन, इन दिग्गजों को मिली जगह

एक दिन में 500 से अधिक रन केवल चार अन्य मौकों पर हासिल किए गए हैं, जिसे तीन बार इंग्लैंड ने और एक बार श्रीलंका ने बनाए हैं, लेकिन ये रन टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन के अलावा अन्य दिन बने हैं। 1936 में भारत के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 588 रनों का रिकॉर्ड बनाया था। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड नवे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड को जाक क्राउली और बेन डकेट ने मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी करते हुए 233 रन जोड़े। इस साझेदारी को स्पिनर जाहिद महमूद ने तोड़ा। महमूद ने डकेट को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। इसके बाद 235 के कुल स्कोर पर हारिस राउफ ने क्राउली को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। क्राउली ने 111 गेंदों में 21 चौकों की बदौलत 122 रन बनाए।

286 के कुल स्कोर पर जो रूट 23 रन बनाकर महमूद का तीसरा शिकार बने। हालांकि इस विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए हेरी ब्रुक्स और ऑली पोप ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और चौथे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की। 462 के कुल स्कोर पर पोप को मोहम्मद अली ने पवेलियन भेजा। पोप ने 104 गेंदों पर 14 चौकों की बदौलत 108 रन बनाए।

इसके बाद बुक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लिश टीम को 4 विकेट पर 506 रनों तक पहुंचा दिया। ब्रुक्स 81 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के की बदौलत 101 व स्टोक्स 15 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने दो, मोहम्मद अली व हारिस राउफ ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)