खेल

ENG vs WI T20 : पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा

ब्रिजटाउनः इंग्लैंड के बुरे दिन खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। एशेज सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 9 विकेट से रौंद दिया। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 3.4 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 मैच में गेंदबाजी की और मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 19.4 ओवर में सिर्फ 103 रन पर रोक दिया। फिर, ब्रैंडन किंग के नाबाद अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें..Australian Open: राफेल नडाल ने 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

मेजबान टीम ने खेल के पहले ओवर में जेसन रॉय के विकेट के साथ खेल की शुरुआत की और अपने गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन में पीछे मुड़कर नहीं देखा। पावरप्ले में टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के चार विकेट झटके , जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए। होल्डर ने टॉम बैंटन और मोइन अली को आउट किया। वहीं, शेल्डन कॉटरेल ने चार ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट झटके।

https://twitter.com/windiescricket/status/1485013782527102976?s=20

104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ब्रैंडन किंग की 49 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी से टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने नाबाद 27 रन बनाकर मेजबान टीम को 17.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। टीम का एक मात्र विकेट शाई होप के तौर पर गिरा। उन्होंने 20 रनों की पारी खेली। आदिल रशीद ने उनका विकेट लिया। दूसरा टी20 रविवार को है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)