जम्मू कश्मीर

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Army personnel cordon off during the encounter between militants and security forces

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार जिले के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस, सेना एवं सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान रेडवानी इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल अभी तक इस मुठभेड़ में किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें-पूर्व सीएम कल्याण सिंह की बातों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, किया ये ट्वीट

बता दें कि पिछले तीन दिनों के भीतर यह लगातार तीसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई सहित पांच आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मेहराजुद्दीन  ए प्लस प्लस आतंकवादी था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल का ग्रुप कमांडर था और 2012 से सक्रिय था। साथ ही उत्तरी कश्मीर में कई हत्याओं में शामिल था। उसका पुलिस पर हमलों सहित एक लंबा आतंकी अपराध इतिहास था।