फीचर्ड मनोरंजन

Elvish Yadav: सलमान की फटकार पर रोने लगे एल्विश यादव, यूट्यूबर के फैंस ने भाईजान को किया ट्रोल

elvish-yadav-salman-khan
elvish-yadav-salman-khan Elvish Yadav: मुंबईः यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों ’बिग बॉस ओटीटी 2’ में गेम खेलने का अंदाज से फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। एल्विश को उनकी शैली और रवैये के लिए पसंद किया जाता है। जहां पूरा घर उनका फैन हो गया है वहीं पिछले एपिसोड में ’बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT2) के होस्ट और एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी क्लास लगा दी थी। साथ ही उनकी मां का मैसेज स्क्रीन पर फ्लैश हो गया, जिसके बाद एल्विश अपने आंसू नहीं रोक सके। एल्विश यादव (Elvish Yadav) के फैंस उन्हें रोते हुए नहीं देख सके। उन्होंने इस पर सलमान खान (Salman Khan) को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। एल्विश यादव (Elvish Yadav) ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स का मानना है कि ये सब इसलिए हुआ क्योंकि (Elvish Yadav) ने एक बार सलमान को रोस्ट किया था।

एल्विश ने सलमान खान के बारे में कही थी ये बात

दरअसल, साल 2016 में एल्विश ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। अपने कई वीडियो में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan)से जुड़ा वीडियो भी डाला था। जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर बर्बाद करने समेत कई बातों पर उन्हें रोस्ट किया था। ब्लॉग में उन्होंने कहा था कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्टर सलमान खान (Salman Khan) से डरती है, जब उन्होंने विवेक ओबेरॉय का करियर बर्बाद किया तो कोई भी उनके समर्थन में नहीं आया। उन्होंने इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को ही लॉन्च किया है। वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं और उन्हें अपनी कार भी ऑफर करते हैं। वह हिट-एंड-रन और काले हिरण मामले का सामना कर रहे हैं और अभी भी खुलेआम घूम रहा है। ये भी पढ़ें..Bigg Boss OTT2: पूजा और सलमान ने घरवालों के साथ साझा...

एल्विश ने पहले ठुकराया था बिग बॉस का ऑफर

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने एक वीडियो में ये भी बताया था कि उन्हें 2019 में बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन ऑडिशन राउंड पास करने के बावजूद उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने बताया कि तब वह टिकटॉकर्स से भी संपर्क कर रहे थे। फिलहाल, एल्विश ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया और ’बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT2) में वाइल्डकार्ड एंट्री मारी। फिलहाल वह सभी ’बिग बॉस’ (Bigg Boss) यूजर्स के पसंदीदा बने हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)