Elvish Yadav की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियां व सांपों का जहर, मुकदमा
Published at 03 Nov, 2023 Updated at 03 Nov, 2023
नोएडा: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करते थे और पीएफए की शिकायत पर पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा है, जहां एल्विश रेव पार्टियां आयोजित करते थे और पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9 जहरीले सांप बरामद किए।
खुलासा हुआ है कि एल्विश की इस रेव पार्टी में जहरीले सांप लाए गए थे और इस पार्टी में विदेशी लड़कियां भी शामिल हुई थीं। इस मामले में पीएफए की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार कर लिया है और एल्विस की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फिलहाल मामले में एल्विश यादव फरार है।
यह भी पढ़ेंः-Maratha Reservation: मनोज जारांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल वापस ली
यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वादी (पीएफए-पशु कल्याण अधिकारी) की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने के आरोप में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने व सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मामला दर्ज करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप मिले हैं। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।
अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)