PM मोदी से मुलाकात के बाद गदगद हुए Elon Musk, भारत को बताया सर्वाधिक संभावनाओं वाला देश
Published at 21 Jun, 2023 Updated at 21 Jun, 2023
PM Modi US Visit: न्यूयॉर्कः अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की। एलन मस्क ने भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने के बाद गर्मजोशी से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं और दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में सबसे अधिक संभावनाएं देखते हैं।
उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं जो हमेशा निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। इससे पहले उन्होंने कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एलन मस्क एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, इसलिए वे हमेशा महत्वपूर्ण निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। वे भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं और वे हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कंपनियां भारत को कैसे लाभ पहुंचाएं।
ये भी पढ़ें..International Yoga Day 2023: पहाड़ से मैदान तक योगमय, CM धामी...
उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही स्टारलिंक को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक वह भारत में टेस्ला के लिए जगह तय कर देंगे। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने एलन मस्क (Elon Musk) के अलावा प्रख्यात विद्वान नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर रॉबर्ट थरमन और कई अन्य लोगों से मुलाकात की।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)