देश फीचर्ड

Giridih: गिरिडीह में हाथियों ने दादी व पोती को कुचलकर मार डाला

Chhattisgarh: Elephants created bloody havoc in Surguja, two died in 24 hours
elephants-in-giridih Elephant terror in Dhanbad and Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय में सोमवार को जंगली हाथियों के झुंड ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति और उसकी सात वर्षीय पोती को कुचलकर मार डाला। झुंड में 42 हाथी हैं, जो पिछले 15 दिनों से धनबाद और गिरिडीह के इलाके में उत्पात मचा रहे हैं। बताया गया कि रविवार की रात हाथियों का यह झुंड धनबाद के टुंडी प्रखंड क्षेत्र से निकलकर गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के गांवों तक पहुंच गया। सोमवार की सुबह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बोना बाघडीह इलाके में हाथियों का झुंड फसलों को रौंद रहा था, तभी ग्रामीणों ने उन्हें भगाने की कोशिश की। यह भी पढ़ें-किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर की अश्लील हरकत, सीढ़ियों पर फेंक हुए फरार, इस पर हाथी और आक्रामक हो गए और आबादी क्षेत्र में घुस गए। इसी बीच बनखंजो नदी के पास 55 वर्षीय जैनुल अंसारी और उनकी सात वर्षीय पोती नूरजहां खातून को हाथियों ने कुचल दिया। इसके बाद हाथियों ने दर्जनों एकड़ क्षेत्र में लगी धान की फसल को रौंद डाला। इससे पहले पिछले सप्ताह टुंडी में हाथियों के इसी समूह ने पश्चिमी टुंडी में एक युवक को कुचल दिया था। पिछले शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गांव में हाथियों के झुंड ने संतोष मुंडा नामक युवक को कुचल कर मार डाला था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)