प्रदेश मध्य प्रदेश

दर्दनाक ! परमिट लेने के बावजूद चालू कर दी बिजली, कर्मचारी की मौत

मुरैना: अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम पाराशर की गढ़ी में बुधवार की सुबह खंबे पर बिजली सुधारने के लिए चढ़े आउट सोर्स कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। खंबे पर चढ़ने से पूर्व परमिट भी लिया गया था, लेकिन तय समय से पहले ही बिजली चालू कर दी गई। उधर कर्मचारी की मौत से गुस्साए अन्य कर्मचारियों व परिजनों ने वहां जाम लगा दिया। हालांकि सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरैनी मानपुर निवासी जयचंद सिंह तोमर उम्र 45 वर्ष बुधवार की सुबह 11 बजे ग्राम पाराशर की गढ़ी में एक खंबे पर गांव की बिजली सुधारने के लिए चढ़ गया। जयचंद के बिजली के खंबे पर चढ़ने से पूर्व बाकायदा विद्युत उप केन्द्र से परमिट लिया गया था। उधर सुरक्षा के लिए हाथों में कोई दस्ताने जयचंद ने नहीं पहने थे। बिजली सुधारते समय अचानक करंट लगने से उसकी वहीं मौके पर चिपक कर मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठे करने ठेला लेकर निकलेंगे...

जयचंद का शव काफी देर तक खंबे पर झूलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व वहां अन्य कर्मचारियों व ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत उप केन्द्र पर पदस्थ कर्मचारी की लापरवाही से यह हादसा हुआ था। ग्रामीण उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब भीड़ वहां से छंटी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…