प्रदेश हरियाणा

डीसी बोले, बिजली विभाग प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली देने का करें प्रयास

electricity-min-4
electricity

भिवानीः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार के बिजली मंत्रालय की ओर से उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पॉवर अभियान के तहत गांव सुई के ऑडिटोरियम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। आमजन को बिजली के उपयोग, विकल्प तथा संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि विभाग के अधिकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं को लागू करें, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं फायदा मिल सकें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जिला भिवानी के प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को बिजली संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। उपभोक्ताओं को बिजली का सहीं ढ़ंग से उपयोग करना चाहिए और इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि आजादी के समय हमारे पास सिमित संसाधन होने के बावजूद हमने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। आज हम पूरे विश्व में विकास की एक मिसाल बन चुके है। आज हमारी गिनती दुनिया के बड़े और प्रभावशाली देशों में होती है। कोई भी महाशक्ति भारत को नजर अंदाज नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमने हर फिल्ड में तरक्की की है। उसी तरह हम पॉवर सैक्टर में भी आत्मनिर्भर बने है। हमारे पास बड़े-बड़े हाइडल प्रोजेक्ट, न्यूक्लियर प्रोजेक्ट और थर्मल प्रोजक्ट चल रहे है। इसके अलावा हम उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों को भी एक्सप्लोर कर रहें है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इन्ही वैकल्पिक स्त्रोतों का है। हमें अभी सोलर पॉवर, टाईडल पॉवर, विंड पॉवर के क्षेत्र को और एक्पलोरेशन करना है और साथ ही इन्हें आम लोगों की पहुंच तक कम कीमत में लाना है।

बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में परंपरागत बिजली उत्पादन के साथ-साथ अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में देश ने गत आठ वर्षों में 40 प्रतिशत की वृद्घि की है। कभी हमारा देश पांच ग्रीड में बटा हुआ था जिसे कहीं बिजली के उत्पादन में अधिकता थी तो कहीं इसके उपभोग में। पंरतु भारत सरकार द्वारा एक देश-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी बनाने से हमारी क्षमता व गुणवता में आशातीत वृद्घि हुई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…