लखनऊः बिजली विभाग ने बिलों के आसान भुगतान के लिए पार्ट पेमेंट की सुविधा शुरू की है। इसका लाभ बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उठा सकते हैं। यह सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को दी जा रही है। उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपनी सुविधानुसार आंशिक भुगतान कर सकते हैं।
यूपी विद्युत निगम के अध्यक्ष एम. देवराज ने शक्ति भवन में समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार आंशिक भुगतान की सुविधा सुनिश्चित की जाये। यह सुविधा देने में किसी प्रकार का संकोच न हो, ताकि वह इस सुविधा का लाभ उठाकर न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि जमा कर धीरे-धीरे अपने पुराने बकाया को किश्तों में जमा कर अपना कटा हुआ कनेक्शन लगवा सके। उन्होंने बताया कि बिजली बिलों के आंशिक भुगतान की सुविधा विभागीय कैश काउंटरों और ऑनलाइन माध्यमों पर लागू है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। इन माध्यमों से आंशिक भुगतान की सुविधा न्यूनतम धनराशि रुपये 100 अथवा पूर्ण बिल धनराशि, जो भी कम हो, की सीमा के साथ उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें..भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बोले-लोकतंत्र बचाने को कुनीतियों का...
आंशिक भुगतान के मामले में, भुगतान रसीद पर बिल राशि और भुगतान राशि दोनों का उल्लेख किया जाता है ताकि उपभोक्ता को और परेशानी का सामना न करना पड़े। आंशिक भुगतान करने वाले ग्राहकों को महीने में एक से अधिक बार आंशिक भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बिजली अधिकारियों को इस सुविधा का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि उपभोक्ताओं को इस सुविधा की जानकारी हो सके। उन्होंने बताया है कि उपभोक्ताओं को यह सुविधा इसलिए दी गई है ताकि वे अपनी क्षमता व सुविधा के अनुसार बिल जमा कर डिस्कनेक्शन आदि से बच सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)