देश फीचर्ड

ओवैसी के चुनावी सभा को लेकर आयोग गंभीर, लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Commission serious about Owaisi's election meeting, slogans of Pakistan Zindabad were raised
dumri-by-election गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की चुनावी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में मांगी गयी रिपोर्ट गिरिडीह जिला प्रशासन को दे दी गयी है। गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित प्राथमिकी के साथ इस चुनावी सभा की वीडियो रिकॉर्डिंग की प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करायी है। गिरिडीह जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी वीडियो क्लिपिंग में नारेबाजी दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और अब्दुल मोबिन रिजवी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि चुनावी सभाओं के दौरान आयोग द्वारा वीडियोग्राफी भी करायी जाती है। इस बैठक की वीडियोग्राफी भी की गई. इस संबंध में आयोग द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी। ये भी पढ़ें..गिरिडीह में ज्वेलर से लूटपाट, बंदूक के दम पर लूटे रुपये... गौरतलब है कि बुधवार को गिरिडीह के डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल मैदान में ओवैसी की चुनावी सभा हुई थी, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर चुनाव आयोग के निर्देश पर जांच की जा रही है। दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा, जिसके लिए एक तरफ जहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। यह देखते हुए कि कुल 373 मतदान केंद्रों में से अधिकांश मतदान केंद्र और उनके आसपास के क्षेत्र संवेदनशील हैं, चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात करने का निर्णय लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)