प्रदेश उत्तराखंड क्राइम

जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंचा बुजुर्ग, पुलिस के फूले हाथ-पैर

laskar

 

लक्सर: उत्तराखंड के लक्सर में सवा लाख रुपये भुगतान करने के बावजूद पोल्ट्री फार्म से मुर्गे न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ओमवीर और इमरान का चालान कर दोनों को जेल भेज दिया। इमरान के घर वालों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी और बाद में उसके पिता जहर लेकर आत्महत्या करने कोतवाली पहुंच गए। जिसे देखकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। फिलहाल पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

जानकारी के मुताबिक लक्सर के बहादरपुर खादर गांव में ओमवीर का पोल्ट्री फार्म है। उसके पास नगला इमरती निवासी इमरान गाड़ी लेकर मुर्गों की खरीदारी करने पहुंचा। ओमवीर ने इमरान से 1,25,000 रुपये किसी अन्य को दिलवाए और उसके बाद इमरान को मुर्गे देने से मना कर दिया। तब विवाद हो गया। इमरान ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने ओमवीर और इमरान को लक्सर कोतवाली बुलाया। पुलिस ने दोनों पक्ष की बात सुने बिना ही धारा 151 में चालान कर दोनों को जेल भेज दिया, जिसके बाद इमरान के घरवालों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर पहले फोन करके आत्महत्या करने की धमकी दी, साथ ही इमरान के पिता जहर लेकर लक्सर कोतवाली आ धमके। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के विश्व प्रसिद्ध छोटा इमामबाड़ा के आगे के हिस्से को पुलिस ने तोड़ा

पुलिस ने आनन-फानन में दूसरे पक्ष को बुलाया और विवाद निपटाने की कोशिश की। इमरान के पिता ने कहा कि विवाद पैसों को लेकर ओमवीर से है। उसने मेरे बेटे से पैसे किसी को दिलवा दिए और उसे मुर्गे भी नहीं दिए। लक्सर पुलिस पिछले 3 दिन से मुझे सुबह शाम बुला रही है, लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि लक्सर पुलिस क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में उनके बेटे को धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया है। वे बेटे की जमानत कराने के बाद कोतवाली पहुंचे हैं। अगर पुलिस इंसाफ नहीं करती है तो वे आत्महत्या करने को विवश होंगे। लक्सर कोतवाली एसआई टीकम सिंह चौहान ने बताया कि मामला पैसों के लेनदेन का है। जिसकी लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है, जो मेरे संज्ञान में नहीं है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। मामला निपटाने की कोशिश की जा रही है।