प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

घर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिये जांच के निर्देश

HS-2021-06-02T124300.722

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में पटाखा व्यापारी के घर में हुए विस्फोट में दो मंजिला मकान के मलबे में दबकर एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी। वहीं हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टिकरी गांव में रहने वाले 60 वर्षीय नुरुल के घर में विस्फोट हुआ। इसमें दो मंजिला मकान ढह गया, जिसके मलबे के नीचे दबने के कारण एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नुरुल हसन का 23 वर्षीय बेटा शमशाद, मेराज (11), निसार अहमद (35), नुरुल की पत्नी रवीना बानो, निसार की पत्नी सायरुन निशना, निसार की बेटी नूरीशबा, बेटा शहबाज और मोहम्मद शोएब है। घटना की जानकारी पर जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ अन्य जांच दल ने घटनास्थल की तहकीकात की। जांच टीम के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर से हुआ है, लेकिन जांच में गैस सिलेंडर के कोई साक्ष्य नहीं पाये गये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नुरुल पेशे से पटाखा व्यापारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बारूद की वजह से यह विस्फोट हुआ है। घायलों में नुरुल का बेटा इरशाद, आफिर का बेटा रिहान, निसार का बेटा मोहम्मद जैद, आरिफ का बेटा मोहम्मद निजाम, फकीर मोहम्मद की बेटी गुलनाज, इरशाद की बेटी अनीसा और स्वयं नुरुल हसन है। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंःसंकट में साथ निभाती साइकिल

घटना की जांच करेंगे जिलाधिकारी
गोंडा जनपद में हुए विस्फोट के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। इस मामले की जांच जिलाधिकारी को सौंपी गई है। वह अपने स्तर से जांच कर इसकी रिपोर्ट शासन को सौपेंगे।