झुंझुनू : झुंझुनू जिले (Jhunjhunu) के उदयपुरवाटी अनुमंडल क्षेत्र के मनसा माता की पहाड़ियों में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली सोमवार शाम करीब छह बजे पहाड़ी से खाई में जा गिरी। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 से अधिक अन्य घायल हो गए। शवों को उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए झुंझुनू व सीकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
झुंझुनू (Jhunjhunu) के जिलाधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों का ब्योरा मांगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 34 लोगों को अस्पताल ले जाने की सूचना मिली है। इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व चिकित्सा दल सक्रिय हो गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हम शासन से मदद के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। जो भी संभव होगा, राहत दी जाएगी।
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी उदयपुरवाटी रामसिंह राजावत सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद है। झुंझुनूं से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उदयपुरवाटी के लिए रवाना हो गए हैं।